मुंबई। (देश दुनिया)। प्रीतीश नंदी की आगामी फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' में विद्या बालन और फरहान अख्तर जोड़ी के रूप में नजर आएंगे। यह फिल्म 2006 में आई रोमांटिक फिल्म 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' का सीक्वल है। पूर्व में आई फिल्म में राहुल बोस और मल्लिका सेहरावत रोमांटिक कॉमेडी में थे जिसमें आधुनिक संबंधों की कठिनाइयों को दिखाया गया था, जबकि सीक्वल में विद्या और फरहान हैं। इसमें दिखाया जाएगा कि शादी के बाद उनकी कहानी किस तरह बढ़ी। निर्माता प्रीतीश नंदी ने बताया कि हम तीन साल से सीक्वल की योजना बना रहे थे। हमने कहानी के साथ कभी समझौता नहीं किया, इसलिए हमें लिखते समय वक्त लिया। जहां तशा और सिद की कहानी छूटती है...कहानी वहां से अगे बढ़ती है...उनकी शादी होती है...उनके वैवाहिक जीवन में क्या परिवर्तन आते हैं...संबंधों में बदलाव। और वे किस तरह परिवर्तनों से निपटते हैं।
No comments:
Post a Comment