मुंबई। (देश दुनिया)। पांच घंटे में पांच करोड़ फिल्म की अभिनेत्री कविता
राधेश्याम ने फिल्म रिलीज होने से ठीक पहले कथित रुप से सिल्क स्मिता को समर्पित
अपना फोटोशूट कराकर हंगामा मचा दिया है. अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म से पहले कविता के
इस फोटोशूट को लेकर माना जा रहा है कि फिल्म में कोई दम नहीं है, इसलिये कविता किसी
भी तरह लटके-झटके दिखा कर दर्शकों को सिनेमाघर तक ले जाने की असफल कोशिश कर रही
है. गौरतलब है कि कविता राधेश्याम इससे पहले पेटा के लिये जानवरों को बचाने
के नाम पर न्यूड फोटो खिंचवा चुकी हैं. अब 1996 में आत्महत्या करने वाली सिल्क
स्मिता की स्मृति में कविता ने तस्वीरें उतरवाई हैं. कविता के अनुसार सिल्क स्मिता
एक ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने अपनी हिम्मत और प्रतिभा के बल पर पुरुष प्रधान
फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाया. मैं सिल्क की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं.
उन्होंने अपना पूरा जीवन खुद के बनाए उसूलों पर जिया, इसलिए ये फोटोशूट मैंने उन्ही
को समर्पित किया है.
No comments:
Post a Comment