हॉलीवुड अभिनेत्री एम्मा थॉम्पसन हाल ही में उस समय पशोपेश मे पड गई जब वह फिल्म के सेट पर लगभग पूरी तरह निर्वस्त्र हो गई। एम्मा फिल्म लव पंच के सेट पर टॉपलैस हो गई। दरअसल एम्मा पर एक सीन फिलमाया जा रहा था। सीन में एम्मा को समुद्र के ठंडे पानी डुबकी मारनी थी। डुबकी मारने के बाद जब टॉपलैस एम्मा पानी से बाहर आई तो उनके शरीर के नीचले हिस्से पर सिर्फ एक टॉवल लिपटा हुआ था और ऊपर से वह टॉपलैस थी। एम्मा की यह स्थिति देखकर तुंरत क्रू की एक फीमेल सदस्य ने तौलिये से एम्मा का तन ढंका। वैसे 53 साल की उम्र में भी एम्मा ने अपनी फिगर को काफी मेंटेन कर रखा है। एम्मा ने थोडी देर सूरज की रोशनी में बैठकर खुद को गर्म किया। लव पंच एक रिटायर्ड कपल की कहानी है जिनके पैसे चोरी हो जाते हैं। गौरतलब है कि एम्मा दो बार ऑस्कर विजेता रह चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment