मुंबई। (देश दुनिया)। फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप का कहना है कि उनकी फिल्म में करीब 300 किरदार हैं। दो हिस्सों में बनी यह फिल्म पांच घंटे की है। पहला हिस्सा भारत में इसी साल रिलीज किया जाएगा। अनुराग ने बताया कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में तिग्मांशु सबसे लंबा किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तिशु हमेशा से ही अच्छे अभिनेता रहे हैं। लोगों को उनके बारे में ज्यादा पता नहीं है। इस फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार निभाने वाले पान सिंह तोमर के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के बारे में कश्यप हमेशा से जानते थे कि उनमें एक बेहतरीन अभिनेता छिपा है। अनुराग ने भी तिग्मांशु की फिल्म शागिर्द में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी इसलिये जब अनुराग ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' पर काम शुरु किया तो उन्होंने तिग्मांशु से इसमें काम करने के लिये बात की। कम ही लोगों को पता है कि धूलिया पहले अभिनेता बनना चाहते थे और उन्होंने इसके लिये राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली में दाखिला भी लिया था। अनुराग ने कहा कि धूलिया ज्यादा अभिनय नहीं करना चाहते। वह फिल्में बनाना चाहते हैं पर मुझे लगता है कि वह अभिनय से ज्यादा देर तक दूर नहीं रह पायेंगे क्योंकि वह इसमें बहुत अच्छे हैं।
No comments:
Post a Comment