मुंबई। (देश दुनिया)। गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना अस्वस्थ हैं और पिछले तीन चार दिन से उन्होंने खाना बंद कर दिया है। राजेश खन्ना के मैनेजर अश्विन ने बताया कि वह बीमार हैं और घर पर हैं। पिछले तीन चार दिन से वह कुछ नहीं खा रहे हैं। डिंपलजी लगातार उनके साथ हैं और बेटी रिंकी भी आज उन्हें देखने आईं।
69 वर्षीय राजेश खन्ना 1982 में डिंपल कपाड़िया से अलग हो गए थे और उनकी दो बेटियां टिवंकल और रिंकी हैं। इससे पूर्व अप्रैल में राजेश खन्ना को बेचैनी और कमजोरी की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हिंदी सिने जगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और एक समय उनका फिल्म में होना सफलता की गारंटी माना जाता था। अपने प्रशंसकों में काका के नाम से मशहूर राजेश खन्ना ने 1960 और 1970 के दशक में आराधना, आनंद, अमर प्रेम, सफर और बावर्ची जैसी दर्जनों फिल्मों के जरिए फिल्म उद्योग पर राज किया।
No comments:
Post a Comment