मुम्बई। (देश दुनिया). बॉलीवुड फिल्म निर्माता महेश भट्ट का बेटा विशेष
फिल्म 'मर्डर 3' से निर्देशक के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत के लिए बिल्कुल तैयार
है। अपने प्रोड्क्शन हाउस का नाम बेटे के नाम पर रखने वाले महेश (60) ने
बताया, " 'मर्डर 3' का निर्देशन विशेष करेंगे। अगला वर्ष विशेष फिल्म्स का 25वां
वर्ष है और इस मौके पर विशेष निर्देशक के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत
करेंगे।" महेश और उनके भाई मुकेश भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित विशेष
फिल्म्स ने रोहित रॉय, अन्नु अग्रवाल और जॉन अब्राहम जैसे कई कलाकारों को बॉलीवुड
में शुरुआत दी है। उन्होंने कहा, " 'मर्डर 3' हमारे लिए उतनी ही महत्वपूर्ण
है, जितनी की यशराज बैनर के लिए 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' थी। यह हमारे लिए
बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है।" वर्ष 2004 में प्रदर्शित 'मर्डर' में इमरान
हाशमी और मल्लिका शेरावत मुख्य भूमिका में थे और फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने
किया था। वहीं वर्ष 2011 में आई 'मर्डर 2' का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था और
मुख्य भूमिका इमरान और जैकलिन फर्नाडीज ने निभाई थी। लेकिन 'मर्डर 3' में
इमरान की जगह रणदीप हुड्डा नजर आएंगे और अदिति राव हैदरी उनकी सह-कलाकार
होगी। फिल्म की शूटिंग जुलाई के आखिर तक शुरू हो जाएगी और इसका 90 प्रतिशत
हिस्सा दक्षिण अफ्रीका के शहर केपटाउन में फिल्माया जाएगा।
No comments:
Post a Comment