मुंबई। (देश दुनिया)। शाहरुख खान और कैटरीना कैफ स्टारर यशराज बैनर की फिल्म का नाम तय हो गया है। फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा की समझ में नहीं आ रहा था कि इसे क्या टाइटल दिया जाए? पहले इस फिल्म का नाम 'जय' रखा गया। परंतु यह नाम कुछ जमा नहीं। इसके बाद 'लंदन इश्क' टाइटल देने की योजना बनी, लेकिन इस नाम पर भी बैनर के प्रमुख जनों की सहमति नहीं बन पाई। अब इस फिल्म का नाम होगा, 'ये कहां आ गए हम'। इस शीर्षक की प्रेरणा यश चोपड़ा को अपनी ही पूर्व चर्चित फिल्म सिलसिला से मिली है।
No comments:
Post a Comment