मुंबई। (देश दुनिया)। महाराष्ट्र सरकार के कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के प्रयासों के तहत बनाई जा रही एक लघु फिल्म में अभिनेता अजय देवगन और उनकी अदाकारा पत्नी काजोल एक साथ दिखाई देंगे। नौ साल की बेटी के माता-पिता काजोल-अजय कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ राज्य सरकार के अभियान से जुड़ गये हैं और इस विषय पर फिल्म बना रहे हैं। अजय ने एक बयान में कहा कि हम इस समय फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और यह एक महीने में शूटिंग के लिए तैयार हो जानी चाहिए। मैं और काजोल दोनों इसमें होंगे और कन्या भ्रूण हत्या के बारे में बात करेंगे। हाल ही में अभिनेता आमिर खान ने अपने टीवी शो सत्यमेव जयते में इस संवेदनशील मुद्दे को उठाया था। महाराष्ट्र के बीड, सोलापुर और लातूर जिलों में हाल ही में कन्या भ्रूण हत्या के अनेक मामले में सामने आने से सरकार और जनता में खलबली मच गयी थी।
No comments:
Post a Comment