मुंबई। (देश दुनिया)। दिल्ली की एक अदालत ने बॉलीवुड निर्देशक मधुर भंडारकर पर फिल्म फैशन की कहानी और विचार एक किताब से चोरी करने और लेखक को श्रेय नहीं देने के आरोप वाली याचिका पर अपना फैसला 27 जून के लिए सुरक्षित रखा है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट संजय शर्मा ने अभिनेत्री से लेखिका बनीं सीमा सेठ की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा। सीमा ने भंडारकर पर फिल्म फैशन का विचार अपनी किताब अल़ड़ोराडो से चोरी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। किताब 29 अक्टूबर, 2008 को फिल्म रिलीज होने से तीन महीने पहले ही प्रकाशित हुई थी। अदालत ने सीमा सेठ की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा। सीमा ने दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण से कानूनी सहायता लेने के अदालत के सुक्षाव के बावजूद खुद दलीलें रखीं। उन्होंने दलील दी कि भंडारकर ने खुले तौर पर कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया। उन्होंने मामले में यूटीवी मोशन पिक्चर्स के रॉनी स्क्रूवाला को भी एक पक्ष बनाया है। सीमा ने मामले में 2.5 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। सीमा ने कहा, कथित किताब से पूरी कहानी और विचार चुराया गया जिसकी कहानी कोलकाता में शुरू होती है जहां मॉडल बनने की इच्छा रखने वाली एक लड़की मुंबई जाना चाहती है लेकिन उसके पिता विरोध करते हैं वहीं मां उसका साथ देती हैं। फरियादी ने पहले अदालत में कहा था कि कुछ लोगों ने उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी और स्थानीय पुलिस उन्हें मदद नहीं कर रही।
No comments:
Post a Comment