मुंबई। (देश दुनिया)। 'ब्रिक लेन' के बाद अब अभिनेता सतीश कौशिक अपनी अंग्रेजी भाषा की आने वाली फिल्म 'प्रॉमिस डैड' को लेकर खासे उत्साहित हैं। सतीश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि लंदन में अंग्रेजी भाषा की फिल्म 'प्रॉमिस डैड' की शूटिंग कर रहा हूं...पिता की भूमिका कर रहा हूं...ठंड का मौसम और बारिश है। रितेश सिन्हा के संचालन में बन रही यह फिल्म एक बेटे और पिता के बीच भावुक सम्बंधों की कहानी है। इससे पूर्व सतीश 2007 में पुरस्कार जीत चुकी ब्रिटिश फिल्म 'ब्रिक लेन' में काम कर चुके हैं। साराह गावरोन निर्देशित यह फिल्म मोनिका अली के इसी नाम के उपन्यास का रूपांतर है।
No comments:
Post a Comment