मुंबई। (देश दुनिया)। फ़िल्मकार अश्विनी यार्डी ने अपनी फिल्म "ओह माय गॉड" में सोनाक्षी को एक विशेष गीत के लिए साइन किया है। हालांकि इस फिल्म में कोई नायिका नहीं है लेकिन अक्षय कुमार सोनाक्षी के साथ मिली अपनी सफलता को भुनाने के लिए अपनी इस फिल्म में उन्हें लेकर आए हैं। उनके लिए एक तडक भडक से भरपूर गीत रखा गया है। राउडी राठौर के बाद अक्षय-सोनाक्षी की सितंबर में जोकर आने वाली है और इसके बाद उनकी यह तीसरी ऎसी फिल्म होगी जिसमें दोनों साथ हैं। ओह माय गॉड परेश रावल के लोकप्रिय गुजराती नाटक कांजी विरूद्ध कांजी पर आधारित होगी। इस फिल्म में अक्षय भगवान कृष्ण के रूप में नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment