Total Pageviews

Thursday, February 17, 2011

रोशन अब्बास के अपने ही नाटक पर फिल्म

मुंबई. नए निर्देशक रोशन अब्बास पहले ऎसे निर्देशक होंगे जिन्होंने कहानी के बजाय अपने ही नाटक पर फिल्म निर्देशित करने का निर्णय लिया है. उनकी पहली निर्देशित फिल्म आलवेज कभी-कभी उनके नाटक ग्रैफिटी पर आधारित है, जिसका कथानक हाई स्कूल का जीवन है.रोशन अब्बास की इस फिल्म को चर्चा तब मिलने लगी जब इस फिल्म के एक आइटम सांग के लिए बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने हां भर दी. इस फिल्म की पटकथा 2008 में लिखी गई और 2009 में अब्बास ने फिल्म के निर्देशक का काम शुरू किया. रोशन ने यह नाटक 1999 में लिखा था जिसका निर्देशन उन्होंने स्वयं ही किया था. दस साल के लम्बे अन्तराल को पाटने के लिए उन्होंने इस नाटक को स्क्रीन प्ले में तब्दील करना शुरू किया क्योंकि 1999 की स्थिति अलग थी और आज हालात अलग हैं.इस फिल्म का निर्माण शाहरूख खान की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कर रही है. इसमें फिल्म निर्माता करीम मोरानी की पुत्री जोया अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने जा रही हैं. अब्बास की यह फिल्म युवा होते चार छात्रों के बारे में है. यह उन चारों के सपनों और इच्छाओं की कहानी है

No comments:

Post a Comment