Total Pageviews

Friday, February 25, 2011

मुगल-ए-आजम सभी फिल्मों की मां

मुंबई.सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि मुगल-ए-आजम सभी फिल्मों की मां है और इस तरह की क्लासिक फिल्म को दोबारा नहीं बनाया जा सकता. मुगल-ए-आजम पर एक डाक्यूमेंट्री के अनावरण के बाद शाहरुख ने कहा, मुगल-ए-आजम सभी फिल्मों की मां है और मां का रीमेक नहीं होता. इस डॉक्यूमेंट्री का निर्माण शाहरुख की रेड चिलीज इंटरटेनमेंट ने किया है. उन्होंने कहा कि के आसिफ की इस फिल्म सें मिलते- जुलते कथानक पर आधारित कई बेहतरीन फिल्में बनाईं गईं और वे सफल भी रहीं, लेकिन मुगल-ए-आजम आज भी भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर है . शाहरुख ने कहा, कुछ फिल्मों के नजदीक भी नहीं पहुंचा जा सकता और यह उनमें से एक है. मुगल-ए-आजम में फिल्मकार की मौलिकता, जोश-जुनून, दिखाई देता है और रीमेक बनाने के दौरान इसे फिर से नहीं लाया जा सकता. उन्होंने कहा, डाक्यूमेंट्री महज कला का एक नमूना नहीं है बल्कि मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े लोगों को इतिहास के महत्वपूर्ण हिस्से को सहेजने के लिए प्रेरित करती है. क्लासिक फिल्मों का रीमेक बनाना उन्हें संरक्षित रखने का तरीका नहीं है.

No comments:

Post a Comment