Total Pageviews

Friday, February 18, 2011

"मुगले-ए-आजम" पर डॉक्यूमेंट्री

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्म "मुगले-ए-आजम" पर एक डॉक्यूमेंट्री लेकर आ रहे हैं. किंग खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बनने वाली इस डॉक्यूमेंट्री जल्द ही लांच होने जा रही है.शाहरूख ने सूत्रधार की भूमिका भी निभाई है. लगभग 40 मिनट की यह फिल्म बनकर तैयार है जिसका नाम "मुगले-ए-आजम: ए ट्रिब्यूट बाय ए सन टू हिज फादर". इसमें फिल्म की कई अनछुए पहलुओं और सूचनाओं को शामिल किया गया हैं. इसके अलावा बॉलीवुड के कई दिग्गजों के इंटरव्यू भी इसमें दिखाए जाएंगे. शाहरुख़ और के. आसिफ के बेटे अकबर आसिफ करीबी दोस्त हैं. वे जब भी मिलते हैं फिल्म के बारे में चर्चा करते हैं. इस दौरान आसिफ ने शाहरूख से पिता को श्रद्धांजली देने के लिए डॉक्यूमेंट्री बनाने की इच्छा जताई थी. शाहरूख को विचार अच्छा लगा और उन्होने डॉक्यूमेंट्री बनाने का फैसला कर लिया.शाहरूख के पास वह कैमरा है जिससे यह फिल्म शूट की गई थी.1960 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में दिलीप कुमार और मधुबाला नें मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

No comments:

Post a Comment