Total Pageviews

Sunday, February 13, 2011

मोहाली में बनेगी फिल्म सिटी

मुम्बई. पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब राज्य में पंजाबी फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए मोहाली में फिल्म सिटी की स्थापना को मंजूरी दे दी है. फिल्म सिटी परियोजना को मंजूरी देते हुए बादल ने पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों की प्रधान सचिव गीतिका कल्हा से प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए मसौदा तैयार करने को कहा. इसमें फिल्म और टेलीविजन संस्था की स्थापना को प्रमुखता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि फिल्म और टेलीविजन संस्था की स्थापना होने से नवयुवकों को फिल्मों के निर्माण तथा अन्य तकनीकी पहलुओं के प्रशिक्षण के लिए अवसर मिलेंगे तथा इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग में कुशल तकनीकी स्टाफ की भारी कमी है और ऐसी संस्थाए इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कार शुरू करने पर भी विचार किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment