Total Pageviews

Friday, March 25, 2011

फिल्म संस्थान का पुनर्गठन

मुंबई. केंद्र सरकार ने पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान सोसायटी का पुनर्गठन किया है, जिसके तहत मशहूर फिल्मकार सईद मिर्जा संचालन परिषद के नए अध्यक्ष होंगे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय का यह फैसला चार मार्च से लागू माना जाएगा और अगले तीन साल तक लागू रहेगा। पुणे फिल्म संस्थान से प्रशिक्षण ले चुके मिर्जा दो नैशनल अवॉर्ड फिल्म 'सलीम लंगड़े पे मत रो' और 'अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है' के अलावा अस्सी के दशक का सुपरहिट टीवी धारावाहिक भी बना चुके हैं। फिल्म, पत्रकारिता, साहित्य और शिक्षा से जुड़ी मशहूर हस्तियों को भी सोसायटी में सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। इनमें टीवी ऐक्ट्रेस रमा विज, पत्रकार शाजी जमान, मशहूर संतूर वादक शिव कुमार शर्मा, रंगकर्मी रतन थियाम, डॉक्युमेंट्री डायरेक्टर राजीव मेहरोत्रा, मशहूर फटॉग्राफर और इतिहासकार बिनोय के बहल और शिक्षाविद किरण सेठ शामिल हैं। एफटीआईआई के चार पूर्व छात्रों को भी सदस्य के तौर पर सोसायटी में जगह दी गई है। इनमें मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हीरानी, ऐक्ट्रेस जरीना वहाब, ऐक्टर रजा मुराद और सुभाष चंद्र साहू शामिल हैं। इनके अलावा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक, मुंबई फिल्म डिविजन के मुख्य प्रड्यूसर, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के प्रबंध निदेशक, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष, भारतीय जनसंचार संस्थान के निदेशक, पुणे स्थित राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार के निदेशक, पुणे फिल्म और टेलिविजन संस्थान के निदेशक और कोलकाता स्थित सत्यजीत रे फिल्म और टेलिविजन संस्थान के निदेशक भी इसमें शामिल होंगे। इसमें यह भी कहा गया कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव (फिल्म), वित्तीय सलाहकार और अतिरिक्त सचिव और प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी या उनके मनोनीत अधिकारी इसमें सदस्य के तौर पर शामिल होंगे।

साभार नवभारत   

No comments:

Post a Comment