Total Pageviews

Thursday, April 21, 2011

संजय दत्त का भट्ट को इंकार

मुंबई. संजय दत्त और महेश भट्ट का साथ बहुत पुराना है। चाहे संजय दत्त के डगमगाते करियर को बचाने की बात हो या फिर 1993 में संजय की गिरफ्तारी केवक्त उनके साथ खड़े रहने की हो। भट्ट परिवार ने संजय का साथ हमेशा दिया। लेकिन जब संजय की बारी आई तो उन्होंने भट्ट परिवार से किनारा कर लिया। 1986 में फिल्म "नाम" के जरिए महेश भट्ट ने ही उन्हें बॉलीवुड में रिलॉंच किया था। इसके बाद भी संजय ने महेश भट्ट के निर्देशन में कई हिट मिल्में की। लेकिन अब संजय दत्त भट्ट परिवार की विशेष फिल्म्स की आने वाली फिल्म में नहीं होंगे। जबकि जनवरी में संजय ने मुकेश भट्ट और निर्देशक कुणाल देशमुख को इस फिल्म में काम करने की रजामंदी दी थी। उस वक्त फिल्म के बारे में बात करते हुए मुकेश भट्ट ने कहा था "संजय के लिए उनके दिलों में एक विशेष स्थान है। संजय विशेष फिल्म्स की पहली फिल्म "कब्जा" के हीरो थे। इस बार भी संजय को भट्ट कैंप में वापस आने की खुशी है।"लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि संजय ने इस प्रोजेक्ट से डेट्स की समस्या बताकर किनारा कर लिया है। सूत्रों ने बताया है कि संजय अप्रैल 2012 से पहले डेट्स नहीं दे सकते जबकि विशेष फिल्म्स अपनी फल्म को इस साल अगस्त में ही शुरू करना चाहती है और वे आठ महीना का इंतजार नहीं कर सकते। इस मुद्दे पर महेश भट्ट ने कहा " संजय दत्त बड़े आदमी हैं। उनके पास खुद का प्रोडक्शन हाउस है और अन्य विविशताएं भी हैं। वे हमारी अपेक्षाऔं को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। संजय हमारी गति से नहीं चल सकते और न हम उनकी। वह हमारे परिवार का हिससा हैं और हमेशा रहेंगे।" माना जा रहा है कि विशेष फिल्म्स की आने वाली फिल्म में काम करने से इंकार कम पैसा था। इस बात से महेश ने साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा "दुश्मन" फिल्म के वक्त भी जब वे अपने कोटेशन्स लेकर संजय के पास पहुंचे थे तो वे बिना किसी आपत्ती के मान गए थे। इस बार भी उन्होंने सब कुछ हमारे उपर ही छोड़ दिया था।" संजय के इंकार के बाद विशेष फिल्म्स ने संजय की जगह किसी नए चेहरे की तलाश शुरू कर दी है। 

No comments:

Post a Comment