Total Pageviews

Friday, December 31, 2010

प्रभु देवा और पत्नी के बीच तलाक के लिए समझौता

मुंबई. फिल्म अभिनेता प्रभु देवा अपनी पत्नी लता को तलाक देने जा रहे हैं। प्रभु देवा और उनकी पत्नी के बीच तलाक के लिए एक सी-साइड विला, अन्ना नगर स्थित एक बंगला, तीन फ्लैट और हैदराबाद की एक प्रोपर्टी के साथ ही दो कारों पर समझौता हुआ है। इन प्रोपर्टीज की मार्केट वैल्यू 25-30 करोड़ रूपए बताई जा रही है। इसके अलावा प्रभु देवा पत्नी को गुजारा भत्ता के रूप में एकमुश्त 10 लाख रूपए देंगे। दोनों बच्चों की पढ़ाई और उनके मेडिकल खर्चे की जिम्मेदारी भी प्रभु देवा की होगी। लता और प्रभु की शादी सितंबर 1995 में हुई थी। इनके दो बच्चे भी हैं। लता शादी से पहले फिल्मों में काम करती थी। मतभेदों के कारण पिछले दो साल से दोनों अलग रह रहे हैं। इस बीच लता को पता चला कि प्रभु का नयनतारा नामक फिल्म अभिनेत्री से चक्कर चल रहा है। 

पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा का होगा जलवा

  मुम्बई. पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा जल्द ही हिंदी फिल्म ओम अल्लाह में नज़र आएँगी. यह फिल्म मैच फिक्सिंग पर आधारित है. इस फिल्म में मीरा ने पाकिस्तानी रेपर्टर की भूमिका अदा की है. फिल्म के डायरेक्टर फैजल सैफ ने बताया कि यह फिल्म क्रिकेट प्रमोटर अशीम क्षेत्रपाल के जीवन से संबंधित है, जिन पर 8 साल पहले मैच फिक्सिंग करवाने का आरोप लगा था। इसके बाद उन्हें जांच पड़ताल के लंबे दौर से गुजरना पड़ा था। इस प्रताड़ना से बचने के लिए उन्होंने साईं बाबा की शरण ली। इसके बाद धीरे-धीरे उनकी सारी परेशानियां हल होती चली गईं। फिल्म में हीरो का रोल खुद असीम क्षेत्रपाल के निभाया है। हीरोइन के रोल में पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा दिखाई देंगी। इसके अलावा दक्षिण भारतीय अभिनेत्री कविता राधेश्याम भी विशेष अतिथि भूमिका में नज़र आएँगी.

Thursday, December 30, 2010

'हाउसफुल 2' से भी बाहर अर्जुन रामपाल

मुम्बई. अर्जुन रामपाल ने अपनी कीमत ज्यादा कर दी है , यही वजह है उन्हें हाउसफुल 2' से बाहर होना पड़ा है. अब उनकी जगह राहुल खन्ना को सिग्न कर लिया गया है. 'राजनीति' और 'हाउसफुल' हिट होने की वजह से अर्जुन के भाव ही कुछ ज्यादा हो चले थे.यही कारण है प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर साजिद खान ने उन्हें झटका दे दिया. 

माँ ने किया बेटी को निर्देशित


मुम्बई. अभिनेत्री हेमा मालिनी नई फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ जल्द ही आने वाली है. इस फिल्म में हेमा ने अपने पति धर्मेंद्र और बेटी ईशा देओल को निर्देशित किया है. यह उनके लिए नया अनुभव था. हेमा कहती हैं कि धर्मेंद्र के लिए निर्देशन करना शानदार था.वैसे शुरुआत में वह मुझे नहीं सुनते थे. वह अक्सर मुझसे कहते थे कि यह क्या है, वह क्या है. तब मैं उनसे कहती थी कि मैं इसे ऐसा चाहती हूं इसलिए आप ऐसा ही करें. तब उन्हें एहसास हुआ कि मैं काम जानती हूं और उन्होंने उसके बाद सब कुछ मेरे ऊपर छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने बिल्कुल भी दखल नहीं दिया. हेमा कहती हैं कि वे अपनी फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं. यह एक लड़की के अपनी जड़ों को तलाशने की बेहद रोचक कहानी है. इस फिल्म में धर्मेंद्र और ईशा के साथ अर्जन बाजवा, चंदन रॉय सान्याल, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर भी अभिनय कर रहे हैं. पहले मयूर पुरी इसका निर्देशन कर रहे थे लेकिन बाद में हेमा ने खुद निर्देशन का फैसला किया. अब देखना है दर्शकों को यह फिल्म कितना पसंद आती है. 


दीपक खोखर की रिपोर्ट 

Wednesday, December 29, 2010

कहाँ हो ज़िया ख़ान

ज़िया ख़ान भी उन नायिकाओं की श्रेणी में शामिल हो गयी है जो आजकल गायब हैं. लगता है यह भी पब्लिसिटी का कोई  नया फंडा है. 

जोकर संग इश्क लड़ाएंगी सोनाक्षी

मुम्बई. सोनाक्षी सिन्हा आने वाले साल में जोकर के साथ इश्क करती नज़र आएँगी. यह जोकर भी कोई और नहीं अपने अक्षय कुमार होंगे. दरअसल यहाँ बात हो रही है फ़रह खान की अगली फिल्म जोकर की, जिसकी कुछ समय पहले घोषणा हो चुकी है. इस फिल्म में अक्षय और सोनाक्षी मुख्य भूमिका में हैं. फराह की इस फिल्म का निर्देशन उनके पति शिरीष कुंदर करेंगे. जनवरी से इस पर काम शुरू होगा. 


सयाली की होगी वापसी


eqacbZA fiNys dqN le; ls insZ xk;c jgus okyh iwoZ fel bafM;k dh tYn gh ckWyhoqM esa okilh gksus okyh gSA os bEisa”kV foosd uked fQYe esa dke dj jgh gSaA ;g fQYe vxys ekg fjyht gksxhA l;kyh us bejku gk”keh dh fQYe fn Vsªu ls ckWyhoqM esa dne j[kk FkkA bl fQYe ls foosd uke u, dykdkj dh ckWyhoqM esa ,aVªh gks jgh gSA ftls ysdj os [kkls mRlkfgr gSaA fQYe dk funsZ”ku ;qok funsZ”kd jkgr dkteh us fd;k gSA ;g fQYe lh/ks&lkns yM+ds dh izse dgkuh ij vk/kkfjr gSA fQYe dk uk;d foosd ,d yM+dh ls izse djrk gS vkSj ;g ekurk gS fd og yM+dh Hkh mls I;kj djrh gSA,d fnu mls irk pyrk gS fd ml yM+dh “kknh r; gks xbZ gSA rc og vius nksLrksa dh lykg ij ml yM+dh dk vigj.k dj ysrk gSA mlds ckn mls irk pyrk gS fd yM+dh mlls I;kj ugha djrhA iqfyl foosd ds ihNs iM+ tkrh gS vkSj fQj dgkuh esa u;k eksM+ vkrk gSA ;gh lc dqN bl fQYe esa n”kkZ;k x;k gSA                                                      -nhid [kks[kj-


संजय दत्त की प्रोपर्टी होगी जब्त

मुम्बईबॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिनेता संजय दत्त की प्रॉपर्टी जब्त करने के आदेश दिए हैं.संजय दत्त ने वर्ष 2002 में शकील नूरानी की "जान की बाजी" नामक फिल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़ दी थी। जिसके बाद नूरानी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। नूरानी ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए संजय की प्रॉपर्टी जब्त करने का आदेश सुनाया। जिसके बाद कोर्ट के अफसर संजय दत्त के घर पहुंचे और नोटिस चस्पा किया। अधिकारियों के साथ शकील नूरानी भी थे। नूरानी का कहना है संजय दत्त की वजह से उनके आठ साल बर्बाद हो गए। फिल्म बीच में छोड़ने पर उन्हें भारी नुकसान हुआ है। गौरतलब है नूरानी ने गोविंदा अभिनीत फिल्म जोरू का गुलाम बनाई थी। लगता है आने वाला साल संजू बाबा पर भारी पड़ने वाला है. 

कटरीना अब करेंगी सत्संग

मुम्बई. यह सुन कर अजीब  लगता है लेकिन यही सच है, शीला यानि कटरीना कैफ अब सत्संग करेंगी. प्रकाश झा ने एक बार फिर अपनी अगली फिल्म सत्संग में कटरीना को लेने का फैसला लिया है. यह फिल्म अरबों डॉलर के ग्लोबल रिलीजन फैक्टरी पर आधारित है। कैट इस रोल को लेकर भी बहुत गंभीर हैं।

अब भोजपुरी फिल्मों में नज़र आएगी अनारा

मुम्बई. सेक्स स्कैंडल से सुर्खियों में आई मिस जम्मू अनारा गुप्ता अब भोजपुरी फिल्मों में नजर आएंगी। उसने बॉलीवुड में भी अपने हाथ आजमाए लेकिन सफलता हाथ नहीं मिली. अनारा गुप्ता ने बताया भोजपुरी की उनकी पहली फिल्म "फरार हो गईल" की शूटिंग शुरू हो गई है, जबकि दूसरी फिल्म "राम लखन" है "फरार हो गईल" में अनारा मुस्लिम युवती रेशमा का किरदार कर रही है.

Monday, December 27, 2010

कैमरे की नज़र से सेन सिस्टर्स

 मुम्बई. रिया और राइमा सेन पहली बार एक फिल्म ‘नौका डूबी’ में साथ-साथ नजर आईं है, जिसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ऋतुपर्णो घोष ने किया है। इस फिल्म को गोवा फिल्म समारोह में जबरदस्त सराहना मिली है. 

जाने कहाँ खो गयी नंदना सेन !

नंदना सेन इन दिनों जाने कहाँ खो गयी है. अगर मिले तो देश दुनिया को खबर कीजिये.

Sunday, December 26, 2010

साहिब BIWI और GANGSTER

MUMBAI.Produced by Brandsmith & Tigmanshu Dhulia Films, the film stars Jimmy Shergill,Randeep HoodaMahie GillDeepal Shaw, Vipin Sharma, Shreya Narain and Deepraj Rana in roles.

First Look of Mumbai Mast Kallandar

MUMBAI.Mumbai Mast Kallandar is a forthcoming Indian comedy movie directed and produced by Aman Mihani. The release date is Jan 14, 2011.The star cast includes Mohsin, Muzzi, Shilpa, Luna, Taru, Rajesh Vivek, Shanker Sachdev, Ashraf-Ul-Haq, Rajender Sethi and more. Music is directed by Teenu Arora and songs written by Panchhi Jalonvi. Mumbai Mast Kalandarfeatures Hindi film songs performed by playback singers Kay Kay, Neeraj Shridhar, Neuman Pinto, Earl Edgara, Shail Hada, Saru Maini, Shilpa Rao and Aditi Singh Sharma.

The film is a story about dreams - story about dreamers - story to achieve, story of go-getters. Two Brothers Ram and Shyam from a small town land in Mumbai to fulfill their dreams of becoming celebrity dons. Two live-in Friends Rhea whose life and dream is her saloon, and Meghna who dreams of nothing but The Oscar; Mr.Raheja the builder; A spoiled brat’s Father Bade Bhayia; The Don Shahenshah The sad killer who loves Amitabh Bachhan but hates laughter - when their paths meets and they come across each other you get Mumbai Mast Kallander.

Udita Goswami celebrated Christmas on sets of film

MUMBAI.Vinod Mukhi director and Rakesh Sabharwal producer of film Diary of a Butterfly brought Christmas tree on location to celebrate Christmas on set of their film shooting is going on.Udita Goswami gave gifts to director and producer on set.

फरीदा पिंटो की नई फिल्म मिराल की एक झलक



किसका गेम बजाएंगे अब अभिषेक

मुम्बई.  इरोस इंटरनेशनल  ने अपने आने वाली फिल्म गेम का ट्रेलर जारी कर दिया है. अभिनव देव निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, साराह जोंस , सहाना गोस्वामी, जिम्मी शेरगिल, कंगना रानावत, अनुपम खेर और बोमन ईरानी ने काम किया है. यह फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज़ होगी. 

प्रियंका करेगी 7 खून

मुम्बई.विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म  ‘सात खून माफ’ का सबको इंतज़ार है. इसमें प्रियंका चोपड़ा ने एक ऐसी स्त्री की भूमिका निभाई है, जो उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर सात शादियाँ करती हैं और अपने सातों पतियों को मौत के घाट उतार देती है. जॉन अब्राहम, अन्नू कपूर, नील नितिन मुकेश, नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकारों ने प्रियंका के पति की भूमिका निभाई हैं। फिल्म में संगीत भी विशाल का ही है. 

देओल ख़ानदान की नई बहू "कुलराज"

मुम्बई. अपने जाट पुत्र धरमेंदर एक बार फिर अपने दोनों बेटों सुन्नी और बोबी  के साथ यमला पगला दीवाना में नज़र आयंगे. यह एक कॉमेडी फिल्म है. इसमें कुलराज रंधावा बोबी के प्रेमिका के रूप में हैं. फिल्म में मनोरंजन के सभी मसाले हैं. कुलराज सबको हैरान कर देगी. 

Saturday, December 25, 2010

‘Dolly Bindra fooled India!’

MUMBAI.Looking at the way Dolly Bindra has been inciting Ashmit Patel, the Bollywood actor’s publicistDale Bhagwagar says, “Dolly Bindra never changed. She just fooled the nation that she had mellowed down. It was a farce we all fell for. But now we all know how she fakes for TRPs.”
 It can be recalled how Dolly’s entry into Bigg Boss spoilt the peace and calm of the House. While most found her behaviour despicable, a few even enjoyed her antics. 
First, she unabashedly attacked Shweta Tiwari with vengeance (Shweta’s ex-husband Raja Chaudhary is said to have slapped Dolly at a party a few months ago). Shweta, who couldn’t bear it after a few days, even patched up with Dolly.But after the unruly lady allegedly hit Sameer Soni with an iron rod (apparently we weren’t shown this footage on television), she was removed from the House.On her return (wonder who in their right sense of mind, voted for her) as a wild card entry, her attitude ‘seemed’ to have changed. But Dolly has once again showed her true colours, going back to her old ways, this time, attacking Ashmit Patel.Unluckily for her, Ashmit has turned out to be mentally stronger. The gutsy actor has been giving it back to Dolly (sometimes teasing her in her own peculiar style, tone and language).This seems to have puzzled and shaken Dolly. But Ashmit needs to beware. Wonder what she would do next!

बच्चन की बेटी बनेगी दीपिका

मुम्बई. दीपिका पादुकोण प्रकाश झा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म "आरक्षण" में अमिताभ बच्चन  की बेटी का किरदार निभाने जा रही हैं। बाप और बेटी के तौर पर बिग बी और दीपिका पादुकोण की जोड़ी इसलिए बनाई गई है, क्योंकि दोनों ही काफी लंबे हैं। प्रकाश झा कहते हैं, एक्टिंग के अलावा लम्बाई के कारण भी दीपिका सिल्वर स्क्रीन पर बच्चन की बेटी के रूप में फिट बैठेंगी। वैसे दीपिका के अपोजिट होंगे सैफ अली खान, जो कि फिल्म "लव आजकल" में जोड़ीदार रह चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग भोपाल में शुरू होगी. 

Tanu Weds Manu:First Look

MUMBAI.Tanu Weds Manu is an upcoming Hindi-languageromantic comedy film directed by Aanand Rai, and produced by Shailesh R Singh. It stars Madhavan,Kangana Ranaut and Jimmy Shergill in the lead roles.The film had been originally announced with Konkana Sen Sharma playing the lead role, however, after a period of stall, the film was re-announced with Kangana Ranaut replacing one character.

सैफ-दीपिका एक बार फिर साथ

मुम्बई. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी लव आजकल की हिट जोड़ी यानी सैफ-दीपिका एक बार फिर उनकी अगली फिल्म में काम करने जा रहे हैं। बस फर्क इतना होगा कि इम्तियाज इस फिल्म का निर्देशन नहीं कर रहे हैं. वे फिल्म के पटकथा लेखक हैं। इस फिल्म का निर्देशन निर्देशक होमी अदाजानिया करेंगे। सैफ अली खान इस फिल्म को पाकर बेहद खुश हैं। सैफ कहते हैं कि लव आजकल में दीपिका के साथ काम करना काफी बढ़िया रहा। वहीँ दीपिका को होमी पर बेहद विश्वास है।  फिल्म की शूटिंग लंदन, स्पेन और दिल्ली में होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर सैफ के बिजनेस पार्टनर दिनेश विजान होंगे। 

'नो वन किल्ड जेसिका' एडल्ट फिल्म

मुम्बई.मॉडल जेसिका लाल के मर्डर पर फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' को सेंसर बोर्ड से बिना किसी कांट-छांट के 'ए' प्रमाणपत्र मिला है। 'ए' यानी एडल्ट जिसका मतलब है फिल्म को थियेटरों में केवल वयस्कों के लिए प्रदर्शित किया जा सकता है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्या बालन ने जेसिका की बहन सबरीना की भूमिका निभाई है और रानी मुखर्जी एक पत्रकार के किरदार में हैं। ये फिल्म सात जनवरी को रिलीज होगी.

मल्लिका की जगह जैकलीन


मुम्बई. फिल्म 'मर्डर' से सफलता की सीढियां चढ़ने वाली मल्लिका शेरावत के लिए ये जरुर बुरी खबर होगी। सुनने में आया है कि मर्डर के सीक्वेल के लिए हॉट बेब मल्लिका की जगह श्रीलंकाई अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को ले लिया गया है।

असीन ने सलमान के साथ सात फेरे लिए

मुंबई। गजनी गर्ल असीन ने सलमान खान के साथ सात फेरे लिए हैं. इस शादी में असीन के माता-पिता को नहीं बुलाया गया था, हालांकि उन्होंने बीच में पहुंचकर शादी रूकवाने की कोशिश भी की। दरसअल यहाँ बात हो रही है असीन और सलमान की अगली फिल्म "रेडी" की. अनीस बज्मी इन दोनों के साथ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और उन्होंने इसी सप्ताह शादी के सीन की शूटिंग पूरी की है। असीन कहती हैं- "ऑन स्क्रीन ही सही सलमान के साथ शादी की इन खबरों को मैं खूब एंजॉय कर रही हूं। उन्होंने बताया कि "मैंने पहली बार पंजाबी स्टाइल में ऑन स्क्रीन शादी रचाई है और इसमें मुझे काफी मजा आया। 

सरोश सामी की तिशनगी

मुम्बई. गायक  सरोश सामी का नया एलबम ''तिशनगी'' जल्दी ही रिलीज़ होने वाला है. ट्विन सौल इंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज़ होने वाले इस एलबम के बारे में  मुंबई में हुए एक समारोह में सरोश सामी ने बताया कि, '' जनवरी में रिलीज़ होने वाले मेरे इस  एलबम ''तिशनगी'' का मतलब है ''प्यार की प्यास'',  मेरे इस एलबम  में  सभी  भावपूर्ण गाने हैं जो श्रोताओ के अपने दिल और आत्मा को छूयेगें क्योंकि मैंने भी इन गीतों को  अपनी आत्मा में डूब कर गाया है." इस समारोह में सरोश के कुछ दोस्त भी शामिल थे जैसे-शशि  सुमन,  स्वरूप  खान  और  नौशाद  अली  कावा जो कि  इंडियन आइडल-5 के प्रतियोगी रह चुके हैं. इसके अलावा चारू  सेमवाल जो कि इंडियन आइडल-३ के फाइनल  में भी पहुंची थी, के साथ-साथ फौजिय खान (शिक्षा और आवास मंत्री) भी उपस्थित  थी. ''तिशनगी'' से पहले सरोश का पहला एलबम जो आया था वो था "हे या''. इसे भी श्रोताओ ने बहुत पसंद किया था   यह  हिट  एलबम था और लगभग  सभी  लोकप्रिय  संगीत  चैनल  पर इसके गीत प्रसारित हुए थे.   अब सरोश का नया एलबम  ''तिशनगी'' भी श्रोताओं के दिल में उतरने के लिए तैयार है

Friday, December 24, 2010

South Indian sexy actress Priyamani


First look of 'Patiala House'‎


अक्षय कुमार फिल्म पटियाला हाउस में एक महत्वाकांक्षी क्रिकेटर बने हैं और अनुष्का शर्मा उसकी प्रेमिका है. 

ईशा देओल ने सिखा संपादन

मुंबई। ईशा देओल ने अपनी मां हेमा मालिनी के निर्माण में बनी फिल्म टेल मी ओ खुदा में मुख्य भूमिका निभाने के साथ साथ सहायक निर्देशक व सम्पादन भी किया है। ईशा का कहना है फिल्म निर्माण के तकनीकी पहलू के विषय में भी बहुत कुछ सीखा. 

PAYAL SMITTEN BY SRK

MUMBAI.Payal  Rohtagi has been smitten recently by none other than the king khan SRK, who is hosting the new reality show  - Zor Ka Jhatka, of which she is a part. She was very excited from the moment she heard that he will be in argentina and she will get to be around him. She even informed everyone in her friends circle of the news with a lot of excitement & mentioned how charming & a gentleman he is. But unfortunately she had a freak accident on set where she fractured her hand, she still went on set with equal fervour as he would be there and his encouragement was enough for her to keep going. Nevertheless life is not a fairy tale & since her pain was just increasing, SRK asked the production house not to eliminate her as a failed contestant but to have her go from the show with respect. She is now headed back to Mumbai but with a heavy heart not only to have left the show mid-way but also that she would not be meeting SRK every morning.

Thursday, December 23, 2010

Where is Urmila?


गोविंदा की बेटी बॉलीवुड की नई ग्लैमर गर्ल


मुम्बई. हीरो नंबर 1 गोविंदा की बेटी नर्मदा आहूजा को बॉलीवुड में अपने पिता के पैर चरणों का पालन का निर्णय लिया है. नर्मदा आहूजा ने बॉलीवुड पार्टियों और पुरस्कार समारोहों में भाग लेना शुरू कर दिया है.

Wednesday, December 22, 2010

Salman Khan is 'Ready'

Mumbai.Bhushan Kumar’s Ready that promises action and comedy like never before is set to release 27th May 2011.Currently being shot in Mumbai Ready from the house of T-Series starring superstar Salman Khan and Asin is already creating a stir in industry circles much before it's release. 
After breaking all box office records with his last film Dabangg Salman Khan is back at his comic best in  Ready directed by Anees Bazmee of Singhh is King and Welcome fame.Produced by music giant T-Series Ready also reunites Salman Khan and Bhushan Kumar.Says Bhushan Kumar “The schedule of Ready is moving smoothly and it's been great fun working with Salman -We share a great friendship not to mention a fantastic working equation .It's overwhelming to see his commitment towards the movie. He is a thorough professional and is always there with interesting inputs wherever need be.. .As far as Salman is concerned, he is like family"The man with the Midas touch says that his film has just the right ingredients that will have audiences asking for more.
"I was always looking for a script which has everything and I found that in Ready. The film has lots of humor, there are 2-3 action sequences which Salman fans will love, there are a lot of dramatic sequences, and we also have good scope for music. In short it's a total masala entertainer with proper story and screenplay." adds Bhushan Kumar.

गाने का यह शौक और मैं - मन्नत सिंह

मुंबई.मन्नत यह नाम है उस  पंजाबी अभिनेत्री का, जिनकी पिछले दिनों  ही एक पंजाबी फ़िल्म  ''तेरे इश्क नचाया''  रिलीज़ हुई  है. मन्नत एक अच्छी अभिनेत्री के साथ-साथ गायिका भी हैं. सुखी  के नाम से उनके  पंजाबी  लोक गीतों  के एलबम भी  आयें  है व 100 के करीब  म्यूजिक  वीडियो में  भी वो काम कर चुकी  हैं. इसके अलावा उन्होंने टी वी धारावाहिको  में भी काम किया है.  दिल्ली  व पंजाब  में  थियेटर  कर  चुकी मन्नत  के पापा  चाहते थे  वो  एक  प्रोफ़ेसर  बने  लेकिन  बन  गयी  वो  एक अभिनेत्री. 
आपने थियेटर भी किया है, म्यूजिक विडियो भी किये हैं, और फ़िल्म में भी अभिनय किया है व टी वी में भी काम किया है, और आप गाती भी हैं, तो आपको सबसे ज्यादा कहाँ मजा आया काम करके? ''सबका अपना-अपना मजा है, मुझे सभी जगह मजा आया काम करके. मैं जहाँ भी काम करती हूँ उसमें पूरी तरह से डूब जाती हूँ.''  पूछने पर लेकिन इतना सब कैसे मैनेज कर लेती हैं फ़िल्म भी, थियेटर भी गीत-संगीत भी? उन्होंने बताया कि. ''जब मन में लगन हो तो सब मैनेज हो जाता है और वैसे भी मुझे गीत व संगीत का  तो बचपन से शौक था. पंजाब में  रेडियो पाकिस्तान लगता था उसमें पाकिस्तान की गायिका के गीतों को सुनती थी उनकी आवाज मुझे बहुत ही अच्छी लगती थी, उनके साथ-साथ मैं भी गाती थी. बस इसी तरह मेरे गाने का यह शौक परवान चढ़ता चला गया और मैं गाती गयी.''  भारतीय गायिकाओ  में मन्नत को कविता कृष्णमूर्ति की आवाज बहुत ही पसंद है. कविता की आवाज के बारे में उनका कहना है कि, ''कविता जी की आवाज सुनते ही मैं उसमें डूबने लगती हूँ. उनकी मधुर आवाज दिल की गहराइयो में उतर जाती है.''  गायिका के तौर पर मन्नत के कई एलबम रिलीज़ हो चुके हैं और जल्दी उनका एक नया पंजाबी एलबम रिलीज़ होने वाला है जिसके गीत लिखे हैं उनके दोस्त व सह अभिनेता दक्ष अजीत सिंह ने.  

What does Vidya Balan

Mumbai.Vidya Balan does whatever it takes to get under the skin of her
character and that also includes being one with the crowd- in quite
the literal sense.
While shooting for Prakash Jha’s No One Killed Jessica Vidya Balan had
to shoot in the most crowded area in Delhi with hidden cameras to keep
the scene as real as possible.To add to that Vidya was barely recognizable since her role requires
her to don a simple look sans make up –hence Vidya was quite literally
being pushed in the crowd since they weren’t aware that a star was in
their midst.Says a production source “ Vidya is a thorough professional and will
do all that the role demands. She was willing to put herself in a
situation that very few stars would. With hidden cameras she shot the
scene on the crowded street without complain. She is going to blow
people away in No One Killed Jessica”

DHOBI GHAT POSTCARD

Katrina Kaif Shoots for Main Krishna Hoon

Mumbai.After Juhi Chawla & Hrithik Roshan Katrina Kaif Shoots for Main Krishna Hoon at Filmcity,Goregaon East.
Nandan Mahto and Pomola Hunter producer of film are on cloud nine as their artist came to support the film .Katrina Kaif came to the shoot of hindi film Main Krishna Hoon at filmcity in Goregaon East.She is playing a guest appearance in the film.Juhi Chawla and Hrithik have already shot for the film.Katrina Kaif will be seen in second half of the film.Pomila Hunter who is hair dresser of Katrina was so happy that her actress gave date to shoot with her and work free of cost.

song for the film in a drunk voice

MUMBAI.Singing sensation Ali Zafar who made his debut in the critically acclaimed Tere Bin Laden is currently shooting in Mumbai for Yash Raj’s Mere Brother Ki Dulhan also starring Katrina Kaif andImran Khan and was recently in a slight tizzy when he was thrown the challenge of singing a song for the film in a drunk voice. 
Explains a source “This was the first song Ali was recording for the film and he had to sing it in a slightly tipsy manner – normally this would be like a walk in the park for him since he is one of Asia’s biggest singers however this was a first for him and he worked really hard to get the tone right”A perfectionist at what he does – the singer /actor played around with the song which according to sources has chart -buster written all over it .“The song shaped up brilliantly – one to watch out for” adds the source.

Dhobi Ghat - Aamir & Kiran

Tuesday, December 21, 2010

Salman Khan gets Ekta Kapoor to shake a leg

Mumbai. Bollywood Superstar Salman Khan managed to do what very few could – he got Ekta Kapoor to dance on Big Boss 4.Ekta was on the reality show to promote the launch of her new project, Ragini MMS, which goes on floor in December. Salman, in an impromptu manner, put on the “Tenu TV Pe Dekha” track from Kapoor’s hit, Love Sex aur Dhokha, and got the media baroness to shake a leg with him.Says a source on the set, “One seldom gets to see Ekta Kapoor make a television appearance. So getting to see her actually dance informally and have a laugh with Salman was a treat. The two got on like a house on fire.”

क्राइम रिपोर्टर बनी रानी मुखर्जी

मुंबई.बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि 'नो वन किल्ड जेसिका' फिल्म में निभाई गई क्राइम रिपोर्टर की भूमिका उन्हें काफी पसंद आई. रानी का कहना है कि टीवी पर क्राइम रिपोर्टरों को देखते वक्त हम नहीं समझ पाते की उनका काम कितना मुश्किल  और जोखिमों से भरा होता है। खासकर लड़कियों के लिए यह और मुश्किल होता है। रानी ने बताया कि 'नो वन किल्ड जेसिका' मॉडल जेसिका लाल की हत्या पर आधारित है। हरियाणा के एक राजनीतिज्ञ विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा ने 1999 में जेसिका की गोली मार कर हत्या कर दी थी। रानी ने कहा कि फिल्म में मेरे किरदार को देखकर लोग क्राइम रिपोर्टर और उनके कामों को सलाम करेंगे और उसका सम्मान करने लगेंगे। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने क्राइम रिपोर्टर का किरदार निभाया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा पेशा है जिसके लिए निडर और तेज होना बहुत जरूरी है। रानी को लगता है कि जेसिका को न्याय दिलाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता हैं। इसमें विद्या बालन ने जेसिका की बहन सबरीना का किरदार निभाया है जबकि रानी ने क्राइम रिपोर्टर की भूमिका अदा की है।
 

Monday, December 20, 2010

Tabu is Irfan's Mom


MUMBAI.Irrfan Khan and Tabu would be seen together in filmmaker Ang Lee's ambitious project Life Of Pi. Tabu would be playing the role of Irrfan's mother in the film. Life of Pi is the story of self-discovery of Piscine Molitor 'Pi' Patel and is based on the Booker Prize winning novel of the same name. While 17 year old Delhi boy Suraj Sharma would be playing the role of the young Pi, Irrfan Khan would be seen playing the adult Pi.

'रागिनी एमएमएस,' में काम नहीं करेंगी कंगना

मुंबई. एकता कपूर ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। एएलटी एंटरटेनमेंट की अगली फिल्म का नाम है ‘रागिनी एमएमएस,’ जो कि सच्ची घटना पर आधारित होगी। फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी कर रहे हैं। फिल्म की कहानी दो लड़कों और एक लड़की पर केन्द्रित होगी, जो वीकएंड मनाने के लिए एक साथ जाते हैं। इसी दौरान वह दोनों लड़के उस लड़की का एक एमएमएस बनाते हैं और फिर शुरु हो जाती है परेशानियां। वहीँ अभिनेत्री कंगना रानावत ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। पहले खबर थी कि एकता कपूर की इस फिल्‍म में कंगना नजर आ सकती हैं। कंगना को इस फिल्‍म में एक अहम किरदार के लिये अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्‍होंने इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनने से मना कर दिया है।



दीपक खोखर की रिपोर्ट 

Poonam Jhawar to play Radia


Mumbai.UK-based financier, Hiten Group, has announced their maiden project, a film titled Radia-tion, which will explore the life of the controversial lobbyist Niira Radia.The film will be the directorial debut of duo Vijay Desai and Alpesh Dixit. Item girl  actress Poonam Jhawar has been cast to play Radia.“It is amazing that a woman is at the centre of the controversy that shook the nation. It would be interesting to see how she came to wield such power over the most powerful names in the country,” says Jhawar.