Total Pageviews
Friday, December 31, 2010
प्रभु देवा और पत्नी के बीच तलाक के लिए समझौता
मुंबई. फिल्म अभिनेता प्रभु देवा अपनी पत्नी लता को तलाक देने जा रहे हैं। प्रभु देवा और उनकी पत्नी के बीच तलाक के लिए एक सी-साइड विला, अन्ना नगर स्थित एक बंगला, तीन फ्लैट और हैदराबाद की एक प्रोपर्टी के साथ ही दो कारों पर समझौता हुआ है। इन प्रोपर्टीज की मार्केट वैल्यू 25-30 करोड़ रूपए बताई जा रही है। इसके अलावा प्रभु देवा पत्नी को गुजारा भत्ता के रूप में एकमुश्त 10 लाख रूपए देंगे। दोनों बच्चों की पढ़ाई और उनके मेडिकल खर्चे की जिम्मेदारी भी प्रभु देवा की होगी। लता और प्रभु की शादी सितंबर 1995 में हुई थी। इनके दो बच्चे भी हैं। लता शादी से पहले फिल्मों में काम करती थी। मतभेदों के कारण पिछले दो साल से दोनों अलग रह रहे हैं। इस बीच लता को पता चला कि प्रभु का नयनतारा नामक फिल्म अभिनेत्री से चक्कर चल रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment