Total Pageviews

Wednesday, December 29, 2010

संजय दत्त की प्रोपर्टी होगी जब्त

मुम्बईबॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिनेता संजय दत्त की प्रॉपर्टी जब्त करने के आदेश दिए हैं.संजय दत्त ने वर्ष 2002 में शकील नूरानी की "जान की बाजी" नामक फिल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़ दी थी। जिसके बाद नूरानी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। नूरानी ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए संजय की प्रॉपर्टी जब्त करने का आदेश सुनाया। जिसके बाद कोर्ट के अफसर संजय दत्त के घर पहुंचे और नोटिस चस्पा किया। अधिकारियों के साथ शकील नूरानी भी थे। नूरानी का कहना है संजय दत्त की वजह से उनके आठ साल बर्बाद हो गए। फिल्म बीच में छोड़ने पर उन्हें भारी नुकसान हुआ है। गौरतलब है नूरानी ने गोविंदा अभिनीत फिल्म जोरू का गुलाम बनाई थी। लगता है आने वाला साल संजू बाबा पर भारी पड़ने वाला है. 

No comments:

Post a Comment