'नो वन किल्ड जेसिका' एडल्ट फिल्म
मुम्बई.मॉडल जेसिका लाल के मर्डर पर फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' को सेंसर बोर्ड से बिना किसी कांट-छांट के 'ए' प्रमाणपत्र मिला है। 'ए' यानी एडल्ट जिसका मतलब है फिल्म को थियेटरों में केवल वयस्कों के लिए प्रदर्शित किया जा सकता है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्या बालन ने जेसिका की बहन सबरीना की भूमिका निभाई है और रानी मुखर्जी एक पत्रकार के किरदार में हैं। ये फिल्म सात जनवरी को रिलीज होगी.
No comments:
Post a Comment