मुंबई.मैक्जिम' के कवर पेज पर छपी सोनाक्षी सिन्हा की बिकनी फोटो आजकल कवर पेज से भी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही
है। कवर पेज पर छपी काली ड्रेस में फोटो में भी सोनाक्षी एकदम कातिलाना नजर आ रही हैं लेकिन लोगों की निगाह कवर पेज से ज्यादा बिकनी पिक्चर पर है। उधर, मैक्जिम से जुड़े लोगों का कहना है कि पहले इस पिक्चर को ही कवर पेज पर छापने का विचार था लेकिन सोनाक्षी के पिता शत्रुघन सिन्हा की आपत्ति के बाद इसे कवर पेज के बजाय दूसरे पेज पर छाप दिया गया। सोनाक्षी ने इस मामले में ट्विटर पर टिप्पणी की है कि "मैं 'इंडिया टुडे' में छपी मैक्जिम की बिकनी गर्ल के लेख पर हतप्रभ हूं। ये लेख मेरे ऊपर है। मैं मैक्जिम गर्ल हूं ये सही है लेकिन बिकनी गर्ल मैं हूं ये सही नहीं है। मैगजीन को ऐसे तथ्य छापने से पहले कॉसचेक जरूर करना चाहिए क्योंकि आखिरकार ये उनकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह है। "
No comments:
Post a Comment