मुंबई। गजनी गर्ल असीन ने सलमान खान के साथ सात फेरे लिए हैं. इस शादी में असीन के माता-पिता को नहीं बुलाया गया था, हालांकि उन्होंने बीच में पहुंचकर शादी रूकवाने की कोशिश भी की। दरसअल यहाँ बात हो रही है असीन और सलमान की अगली फिल्म "रेडी" की. अनीस बज्मी इन दोनों के साथ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और उन्होंने इसी सप्ताह शादी के सीन की शूटिंग पूरी की है। असीन कहती हैं- "ऑन स्क्रीन ही सही सलमान के साथ शादी की इन खबरों को मैं खूब एंजॉय कर रही हूं। उन्होंने बताया कि "मैंने पहली बार पंजाबी स्टाइल में ऑन स्क्रीन शादी रचाई है और इसमें मुझे काफी मजा आया।
No comments:
Post a Comment