Total Pageviews
Saturday, December 25, 2010
सैफ-दीपिका एक बार फिर साथ
मुम्बई. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी लव आजकल की हिट जोड़ी यानी सैफ-दीपिका एक बार फिर उनकी अगली फिल्म में काम करने जा रहे हैं। बस फर्क इतना होगा कि इम्तियाज इस फिल्म का निर्देशन नहीं कर रहे हैं. वे फिल्म के पटकथा लेखक हैं। इस फिल्म का निर्देशन निर्देशक होमी अदाजानिया करेंगे। सैफ अली खान इस फिल्म को पाकर बेहद खुश हैं। सैफ कहते हैं कि लव आजकल में दीपिका के साथ काम करना काफी बढ़िया रहा। वहीँ दीपिका को होमी पर बेहद विश्वास है। फिल्म की शूटिंग लंदन, स्पेन और दिल्ली में होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर सैफ के बिजनेस पार्टनर दिनेश विजान होंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment