Total Pageviews

Friday, December 17, 2010

सेक्स वर्कर की भूमिका में नजर आएंगी प्रियंका

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा अपनी नई फिल्म में एक सेक्स वर्कर की भूमिका में नजर आएंगी। निर्माता-निर्देशक करण जौहर द्वारा अग्निपथ की रिमेक में प्रियंका प्रॉस्टीट्यूट का किरदार निभाने वाली हैं। विजय दीनानाथ चौहान के रोल के लिए करण ने ऋतिक रोशन को साइन किया है। 1990 में आई अग्निपथ में अमिताभ की हीरोइन माधवी ने नर्स का रोल अदा किया था लेकिन प्रियंका नर्स की बजाए प्रॉस्टीट्यूट की भूमिका में दिखेंगी। 1990 में करण के पिता यश जौहर अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर अग्निपथ के प्रोडयूसर थे जबकि मुकुल आनंद ने इसका निर्देशन किया था। 


धीरेंदर खटकर की रिपोर्ट 



No comments:

Post a Comment