'हाउसफुल 2' से भी बाहर अर्जुन रामपाल
मुम्बई. अर्जुन रामपाल ने अपनी कीमत ज्यादा कर दी है , यही वजह है उन्हें हाउसफुल 2' से बाहर होना पड़ा है. अब उनकी जगह राहुल खन्ना को सिग्न कर लिया गया है. 'राजनीति' और 'हाउसफुल' हिट होने की वजह से अर्जुन के भाव ही कुछ ज्यादा हो चले थे.यही कारण है प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर साजिद खान ने उन्हें झटका दे दिया.
No comments:
Post a Comment