Total Pageviews

Saturday, December 11, 2010

नो प्रोब्लम' फ़िल्म हिट प्लॉप?

मुंबई.मुंबई के मलाड स्थित इनआरबिट मॉल में  प्रोवोग के शो रूम में फ़िल्म ''नो प्रोब्लम'' के स्टार कास्ट आयीजिसमें अभिनेता अनिल कपूर व अक्षय खन्ना शामिल थेइनके साथ थे फ़िल्म के निर्माता रजत रवैल. अनिल कपूर ग्रे और ब्लैक रंग की टी शर्ट में बहुत ही आकर्षक  नजर आ रहे थे. उन्होंने अपनी फ़िल्म की तारीफ की और कहा कि, ''नो प्रोब्लम'' कॉमेडी फ़िल्म है इसमें बहुत  सारे कलाकार हैंआप सभी इस फ़िल्म का आनंद लेमुझे पूरी उम्मीद है आप सभी को यह फ़िल्म पसंद आएगी.'' प्रोवोग के शो रूम में आने की वजह पूछने पर उन्होंने कहा किक्योंकि यह ब्रांड युवाओ का ब्रांड हैऔर प्रोवोग के कपड़े भी बहुत ही अच्छे हैं और हम भी तो अभी युवा हैं.'' अक्षय खन्ना डेनिम पहने हुए थेउन्होंने कहा कि, ''इस फ़िल्म को देखे और अपनी सभी प्रोब्लम को भूल जाइये.''    फ़िल्म के निर्माता रजत रवैल से पूछने पर किआपने इस फ़िल्म का नाम  ''नो प्रोब्लम'' क्यों रखा ?उन्होंने बताया कि,'' क्योंकि इस फ़िल्म में कोई प्रोब्लम ही नही हैना तो बनाने में ही कोई प्रोब्लम आयी और न ही आपको देखने में आएगी इसलिए हमने इसका नाम 'नो प्रोब्लम'' रखा है.अनिल ने बताया कि ''अनीस बाजमी के साथ उनकी यह तीसरी फ़िल्म है और उनके साथ काम करने में हमेशा ही मजा आया है.''  प्रोवोग के इस शो रूम में आये हुए लोगों को जब पता चला कि ''अनिल कपूर व अक्षय खन्ना आये हुए हैं तो लोग उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब हो उठे व उनके साथ फोटो खिचवाने लगे व आटोग्राफ लेने लगे व उन्होंने अनिल कपूर से उनकी फिल्मो का कोई संवाद बोलने के लिए कहातब अनिल ने अपना लोकप्रिय संवाद बोला, ''झकास''.          

No comments:

Post a Comment