मुंबई.बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि 'नो वन किल्ड जेसिका' फिल्म में निभाई गई क्राइम रिपोर्टर की भूमिका उन्हें काफी पसंद आई. रानी का कहना है कि टीवी पर क्राइम रिपोर्टरों को देखते वक्त हम नहीं समझ पाते की उनका काम कितना मुश्किल और जोखिमों से भरा होता है। खासकर लड़कियों के लिए यह और मुश्किल होता है। रानी ने बताया कि 'नो वन किल्ड जेसिका' मॉडल जेसिका लाल की हत्या पर आधारित है। हरियाणा के एक राजनीतिज्ञ विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा ने 1999 में जेसिका की गोली मार कर हत्या कर दी थी। रानी ने कहा कि फिल्म में मेरे किरदार को देखकर लोग क्राइम रिपोर्टर और उनके कामों को सलाम करेंगे और उसका सम्मान करने लगेंगे। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने क्राइम रिपोर्टर का किरदार निभाया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा पेशा है जिसके लिए निडर और तेज होना बहुत जरूरी है। रानी को लगता है कि जेसिका को न्याय दिलाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता हैं। इसमें विद्या बालन ने जेसिका की बहन सबरीना का किरदार निभाया है जबकि रानी ने क्राइम रिपोर्टर की भूमिका अदा की है।
No comments:
Post a Comment