MUMBAI.भरत गोरडिया और दिलीप भुवा ने मिल कर लेट्स तंगो डांस का कार्यक्रम रखा रंग शारदा बांद्रा पश्चिम में . लेट्स तंगो दुनिया का सबसे अच्छा डांस है और अर्जेंटीना पेहली बार अपने कलाकार के साथ हिन्दुस्तान आयी है और साथ ही इस साल अर्जेंटीना अपनी २०० साल आजादी का भी मन रही है.
ये यहाँ हिन्दुस्तान में कई शहरों में अपना कार्यक्रम करनेवाले हैं.श्री फर्नान्डो रास जो अर्जेंटीना के काउंसेल गेनेराल हैं सबसे पहले आये इस कार्यक्रम के लिए.अन्य लोग जो आये थे उनमे से कुछ थे योगेश लखानी ,एस्सेल कुचुकोवा जो की मिस कज़ाकिस्तान हैं,अपेक्षा पोरवाल ,श्रिया किशोर,माधवी शर्मा और विशाल ठक्कर.सबों ने डांस बहुत पसंद किया.
No comments:
Post a Comment