Total Pageviews

Thursday, December 16, 2010

युवा वर्ग को पसंद आएगी ‘इसी लाइफ़ में’

मुंबई.राजश्री प्रोडक्शन लगभग नई फ़िल्म ‘इसी लाइफ़ में’ लेकर आ रहा है.फ़िल्म में अक्षय ओबेरॉय और संदीपा धर मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये दोंनो की ही पहली फ़िल्म है फिल्म में सलमान ख़ान एक छोटे रोल में नज़र आएंगे. निर्देशन विधि कासलीवाल ने किया है. ये उनकी पहली फ़िल्म है. इससे पहले वे सूरज बड़जात्या और कौशिक घटक की सहायक रह चुकी हैं.
फ़िल्म का संगीत मीट ब्रदर्स और अंजान-अंकित ने दिया है. निर्देशक विधि बताती हैं, “फ़िल्म कुछ युवाओं के बारे में है. युवावस्था में हमारे बहुत सपने होते हैं लेकिन हम सोचते हैं कि कर पाएंगे या नहीं. फिल्म की कहानी कहती है कि आपके अगर सपने हैं तो उनके बारे में सिर्फ़ सोचना नहीं चाहिए बल्कि उन्हें इसी ज़िंदगी में साकार करने की कोशिश करनी चाहिए.” वहीँ अक्षय ओबेरॉय मानते हैं कि युवा वर्ग को फ़िल्म पसंद आएगी. फ़िल्म की हीरोइन संदीपा धर कहती हैं, “मेरा किरदार एक सरल पर चुलबुली लड़की है जिसे सलमान ख़ान बहुत पसंद है. वो पहली बार अपना शहर अजमेर छोड़कर मुम्बई आई है.” फ़िल्म 24 दिसम्बर को रिलीज़ होगी.

                   ----दीपक खोखर की रिपोर्ट---  

No comments:

Post a Comment