Total Pageviews

Saturday, December 11, 2010

मीत ब्रदर्स का मधुर संगीत

MUMBAI.मीत ब्रदर्स जिनका गाया गीत ''जोगी सिंह बरनाला सिंह आहो'' श्रोताओ के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ था अब इन्हीं  मीत ब्रदर्स (मनमीत व हरमीत) की चर्चा हो रही है क्योंकि राजश्री प्रोडक्शन की नयी फ़िल्म ''इसी लाइफ में'' जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है और इस फ़िल्म में मीत ब्रदर्स का मधुर संगीत है.
    इस फ़िल्म में इन्होने  भारतीय युवाओ की पसंद को देखते हुए तो संगीत बनाया ही है इसके अलावा संगीत की  मौलिकता का भी ध्यान रखा है . फ़िल्म  ''इसी लाइफ में'' में 10 ट्रैक हैं जिसमें रॉकहिप हॉपभजनलोक संगीतजैजओपेरा-बैलेरोमांटिक,और एन बी,  रीमिक्स सभी मूड के गीत हैं. इन गीतों को गाया है मोहित चौहानउदित नारायणश्रेया घोषाल कविता सेठ व कुनाल गांजावाला ने. पिछले दिनों मीत ब्रदर्स फ़िल्म  ''इसी लाइफ में'' के संगीत के प्रोमोशन के सिलसिले में राजधानी दिल्ली आये हुए थे इसी अवसर पर उनसे बात हुई कनाट प्लेस स्थित होटल 'नाइटमें. उन्होंने बताया कि,'' राजश्री के साथ काम करना बहुत बड़ी बात हैराजश्री प्रोडक्शन एक पूरी संस्था है इसमें काम करते हुए बहुत कुछ सीखा जा सकता है.  फिल्म की कास्ट व क्रू के साथ कार्य करना यादगार अनुभव है.'' मीत ब्रदर्स से पूछने पर किफ़िल्म में नयी निर्देशक और नयी स्टार कास्ट है तो क्या सोच कर आपने इस फ़िल्म में संगीत दियाउन्होंने जवाब दिया कि, ''राजश्री प्रोडक्शन के साथ काम करना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है और राजश्री की फ़िल्में कैसे होती हैं आप सभी जानते हैं और इनकी फ़िल्म का संगीत भी बहुत ही मधुर होता है. तो हमें जब मौका मिला तो हमने इसे फ़ौरन ही इसे पकड़ लिया.'' इस फ़िल्म से पहले मीत ब्रदर्स ने पिछले दिनों आयी लोकप्रिय फ़िल्म ''दो दूनी चार'' में भी संगीत दिया था. देश विदेश में संगीत के अनेक शो कर चुके मीत ब्रदर्स के कई एलबम भी रिलीज़ हो चुके हैं जिनमे ''बूँद''  गायक मिका सिंह के साथ "ऐ-भाई तूने पप्पी क्यूँ ली" गीत गाया थाबहुत लोकप्रिय हुआ था.फ़िल्म ''दो दूनी चार'' के बाद मीत ब्रदर्स ४- ५ फिल्मों में संगीत दे रहे हैं.
  

No comments:

Post a Comment