मुम्बई.लोकप्रिय रैप गायिका हार्ड कौर ने अपनी वेबसाइट बनाई है उनकी यह वेबसाइट पूरी तरह से खुद की दुनिया को ध्यान में रख कर बनायीं गयी है. उनकी इस वेबसाइट का प्रमुख आकर्षण यह है जैसे ही आप उसमें प्रवेश करते हैं. ऐसा लगता है कि आप उनकी दुनिया में पहुँच गये हैं . इसके अलावा वेबसाइट की सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यह संगीत की पृष्ठभूमि में बनी हुई है , साथ में इसमें दिन और रात की थीम भी है आप चाहे तो आप एक क्लिक करके रात को दिन में और दिन को रात बदल सकते हैं. पूरी तरह से पर्यावरण को ध्यान में रख कर बनी इस साईट में पेड़, फूल,तितली, चिड़िया आदि सभी कुछ है यानि ग्रीन वर्ल्ड. उनके प्रशंसक उनकी इस साईट पर जाकर एक आईपोड के जरिये हार्ड कौर के गीत सुन सकते हैं, विडियो देख सकते हैं. बदल कर दूसरा गीत सुन सकते हैं पौज कर सकते हैं. सच में ''रैप गायिका हार्ड कौर की यह ग्रीन वर्ल्ड वेबसाइट'' उनके सभी प्रशंसकों के लिए एक उपहार है .
No comments:
Post a Comment