Total Pageviews

Friday, December 10, 2010

'यमला पगला दीवाना' हुए बेहद पॉपुलर


मुम्बई.(दीपक खोखर). 
फिल्म अपने के बाद एक बार फिर धर्मेद्रसन्नी देओल और बॉबी देओल एक साथ फिल्म यमला पगला दीवाना में नजर आयेंगे. कॉमेडीएक्शन और रोमांस से भरपूर इस फिल्म की शुरुआत कनाडा में होगीफिर बनारस होते हुए पंजाब में इसका अंत होगा. फिल्म के निर्माता नितिन मनमोहन और समीर कार्निक हैं और निर्देशन समीर कार्निक का ही है. फिल्म के संगीत को जोरदार बनाने के लिए संदेश सांडिल्यनोमन जावेदआरडीबी और राहुल सेठ को लिया गया है. फिल्म में कुलराज रंधावासुचेता खन्नाअनुपम खेरएम्मा ब्राउन भी नजर आयेंगे.
*प्रोमो में दिखाया गया संवाद 'जट्ट रिस्की आफ्टर व्हिस्की' इन दिनों बेहद पॉपुलर हो रहा है। 

No comments:

Post a Comment