मुम्बई.अजय देवगन और अभिषेक बच्चन आठ साल बाद एक बार फिर साथ नजर आएंगे.अजय देवगन की होम प्रोडक्शन फिल्म "बोल बच्चन" में वे तथा अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिकाओं में है. इस फिल्म का निर्देशन भी रोहित शेट्टी करेंगे और यह फिल्म अगले साल दिवाली के समय रिलीज होगी. दोनों स्टार अभिनेता की पिछली फिल्म जमीन थी.
No comments:
Post a Comment