Total Pageviews
Friday, December 31, 2010
पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा का होगा जलवा
मुम्बई. पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा जल्द ही हिंदी फिल्म ओम अल्लाह में नज़र आएँगी. यह फिल्म मैच फिक्सिंग पर आधारित है. इस फिल्म में मीरा ने पाकिस्तानी रेपर्टर की भूमिका अदा की है. फिल्म के डायरेक्टर फैजल सैफ ने बताया कि यह फिल्म क्रिकेट प्रमोटर अशीम क्षेत्रपाल के जीवन से संबंधित है, जिन पर 8 साल पहले मैच फिक्सिंग करवाने का आरोप लगा था। इसके बाद उन्हें जांच पड़ताल के लंबे दौर से गुजरना पड़ा था। इस प्रताड़ना से बचने के लिए उन्होंने साईं बाबा की शरण ली। इसके बाद धीरे-धीरे उनकी सारी परेशानियां हल होती चली गईं। फिल्म में हीरो का रोल खुद असीम क्षेत्रपाल के निभाया है। हीरोइन के रोल में पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा दिखाई देंगी। इसके अलावा दक्षिण भारतीय अभिनेत्री कविता राधेश्याम भी विशेष अतिथि भूमिका में नज़र आएँगी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment