Total Pageviews

Tuesday, October 18, 2011

अग्निपथ के सैटेलाइट अधिकार 41 करोड़ में


मुंबई. (देश दुनिया). रितिक रोशन और संजय दत्त की बहुप्रतीक्षित फिल्म अग्निपथ ने रिलीज होने से पहले ही अपनी 60 फीसदी लागत निकाल ली है। अगले साल रिलीज होने वाली इस फिल्म ने एक चैनल को अपने सैटेलाइट अधिकार 41 करोड़ रुपये में बेचकर यह कमाई की। पेन इंडिया के सीएमडी (मुख्य प्रबंध निदेशक) जयंतीलाल गाडा ने बताया कि उन्होंने अग्निपथ के सैटेलाइट अधिकार खरीद लिए हैं। इन्हें फिल्मी चैनल जी सिनेमा के लिए खरीदा गया है। हाल ही में रीमा कागती के निर्देशन में बन रही आमिर खान की फिल्म धुआं के सैटेलाइट अधिकार भी 40 करोड़ रुपये में बिके हैं। फिल्म ड्रिस्टीब्यूटर और सिनेमा विशेषज्ञ सुनील वाधवा के मुताबिक पिछले कुछ वर्षो में फिल्मों के सैटेलाइट अधिकारों की बिक्री राशि में 200 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। यही वजह है कि ज्यादातर फिल्मकार रिलीज से पहले ही फिल्म की लागत के साथ कई बार मुनाफा भी कमा लेते हैं। पहले यह अधिकार पांच साल के लिए किसी चैनल को बेचे जाते थे, लेकिन अब अवधि बढ़कर सात से 12 साल तक कर दी गई है। हालांकि सिंघम, बॉडीगार्ड और डबल धमाल के सैटेलाइट अधिकार पांच साल के लिए ही बेचे गए हैं। गाडा ने बताया कि सामान्य तौर पर एक्शन और पारिवारिक ड्रामा वाली फिल्मों को छोटे पर्दे पर अच्छी टीआरपी मिलती है। इसलिए इनके सैटेलाइट अधिकार बड़ी कीमत पर बिकते हैं। सूत्रों का कहना है कि चैनल वाले तो सलमान खान की आने वाली फिल्म एक था टाइगर के अधिकार भी खरीदना चाहते हैं। इसके लिए अग्निपथ से भी अधिक राशि की पेशकश की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment