Total Pageviews

Saturday, January 28, 2012

फिर निर्देशन के क्षेत्र में मनोज कुमार

मुंबई. (देश दुनिया).  मनोज कुमार एक बार फिर फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाना चाह रहे हैं। यूं तो वे पिछले पचास वर्षों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, लेकिन काफी समय से उन्होंने कोई फिल्म निर्देशित नहीं की है। बॉलीवुड का इतिहास गवाह है कि मनोज कुमार ने जितनी संख्या में देशभक्ति की फिल्मों का निर्माण किया है, उतना किसी अन्य फिल्मकार ने नहीं किया है। यही वजह है कि मनोज कुमार को लोग भारत कुमार के उपनाम से भी पुकारते हैं। उपकार, शहीद, क्रांति, पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान, शोर, क्लर्क और कलयुग की रामायण जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने देशभक्ति की जैसी अलख जगाई, वह हिंदी सिनेमा में दुर्लभ है। काफी समय से अस्वस्थ चल रहे मनोज कुमार एक बार फिर देशभक्ति की फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। उनकी इस फिल्म का नाम होगा डीएनए रिपोर्ट। इस फिल्म के जरिए वे देश में व्याप्त तमाम तरह के भ्रष्टाचार को रेखांकित करेंगे। मनोज कुमार का मानना है कि हमारी फिल्में समाज में जागरूकता फैला सकती हैं, बशर्ते इन फिल्मों की कहानी देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो। अपनी फिल्मों के बारे में भारत कुमार का कहना है कि उन्होंने हमेशा ही मीनिंगफुल सिनेमा बनाने की कोशिश की है। एक ऐसा सिनेमा जो मनोरंजन भी करे और मैसेज भी दे। मनोज कुमार का यह भी कहना है कि वे अब भी अपने आपको सिनेमा का विद्यार्थी ही समझते हैं। उन्हें लगता है कि जैसे कल ही उन्होंने सिनेमा की दुनिया में प्रवेश किया है। मनोज कुमार की इच्छा है कि उनकी फिल्म में सलमान खान काम करें। हालांकि उनका कहना है कि वे सलमान को सुपर स्टार होने के कारण नहीं लेना चाह रहे हैं, बल्कि फिल्म के किरदार में सिर्फ वे ही सूट करते हैं। इसी तरह हीरोइन के रूप में उनकी पहली पसंद करीना कपूर हैं। बकौल मनोज कुमार, अगले हफ्ते वे फिल्म की कास्टिंग शुरू कर देंगे। हाल ही में मनोज कुमार को फिल्म और टेलिविजन प्रोड्यूसर्स की एक संस्था ने अप्सरा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है। इस अवार्ड के बारे में उनका कहना है कि अपनी ही बिरादरी के लोगों द्वारा सम्मानित होने से वे गदगद हैं

No comments:

Post a Comment