Total Pageviews

Thursday, January 26, 2012

यह फिल्म का असली पोस्टर नहीं

मुंबई. (देश दुनिया). आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म तलाश  नकली पोस्टरों व झूठी खबरों के कारण मुसीबत में घिरी रही है। मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान इंटरनेट पर जारी की गई अपनी फिल्म के नकली पोस्टर से बहुत परेशान थे। इस पोस्टर को फिल्म का फर्स्ट लुक बताते हुए रिलीज किया गया था। नेट पर आते ही जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और दर्शकों को भी यही लगा कि यह असली है। इसके बाद फरहान अख्तर ने साफ किया कि यह पोस्टर असली नहीं है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फरहान ने लिखा, प्लीज, फिल्म तलाश के नकली पोस्टर से सतर्क रहें जो हर जगह फैल चुकी है। यह ऑफिशियल फर्स्ट लुक नहीं है। इतना होने के बाद मिस्टर परफेक्टनिस्ट कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं और उन्होंने फिल्म से जुड़ी किसी भी तरह की खबर लीक होने से बचाने के लिए हरसंभव कारवाई की है। इसी क्रम में आमिर ने एक अमेरिकी सायबर एजेंसी को मामले की जांच के लिए कहा है। आमिर के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, हम सभी फिल्म के नकली पोस्टर से परेशान हैं। इसलिए हमने इस बारे में पता लगाने का काम एक ऑनलाइन एजेंसी को सौंपा है। हम आशा करते हैं कि यह एजेंसी फिल्म को पर्दे में रखने में आमिर की सहायता करेगी और हैकर्स से छुटकारा मिल जाएगा। 

No comments:

Post a Comment