Total Pageviews

Saturday, May 21, 2011

भेजा फ्राई-2" मुश्किल में

मुंबई. (देश दुनिया). लॉर्ड्स के मैदान पर जीत की खुशी में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली द्वारा टीशर्ट लहराने की यादें हर एक के जेहन में ताजा हैं। लेकिन "भेजा फ्राई-2 " के निर्देशक सागर बेलेरी को अपनी फिल्म में गांगुली के नाम का प्रयोग करना मुश्किल मे डाल सकता है। दरअसल सेंसर र्बोड ने फिल्म के एक डायलॉग पर आपत्ति जताई है। जिसमें विनय पाठक को शर्ट हवा में लहराते हुए दिखाया गया है। फिल्म के एक सीन में विनय पाठक और के के मेनन बीच पर अग्रेसिव मूड मे दिखते हैं। इस बीच विनय अपनी शर्ट ठीक उसी तरह हवा मे लहराते हैं जिस तरह लॉर्ड्स के मैदान पर गांगुली ने लहराई थी। इस पर के के मेनन विनय पर डायलॉग मारते हैं कि "सौरभ गांगुली मत बनो" । सेंसर बोर्ड ने फिल्म की लाइन "सौरभ गांगुली मत बनो" पर आपत्ति जताई है। हालांकि बोर्ड ने फिल्म के प्रोमो को पास कर दिया है। लेकिन बोर्ड के कुछ सदस्यों ने इसकी स्क्रीनिंग की मांग है ताकि फिल्म में दृश्य के मूल भाव को समझा जा सके।

No comments:

Post a Comment