Total Pageviews

Sunday, May 29, 2011

मैं हिंदी में बात कर सकता हूं

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म धोबी घाट में प्रतीक बब्बर के किरदार को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और समीक्षकों से भी उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अब बहुत जल्द वे प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी दलित समाज पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस फिल्म को लेकर हाल में कई विवाद भी हो चुके हैं, लेकिन प्रतीक फिलहाल इन बातों से बेखबर हैं। और वे इस फिल्म में किरदार निभाने के कारण इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि इसी फिल्म की वजह से उनकी हिंदी सुधर गयी है। फिल्म मेकर प्रकाश झा ने पिछले साल राजनीति के रूप में सफल फिल्म बनाई है। उनकी यह फिल्म आरक्षण ऐसे मुद्दे पर आधारित है कि इसके किरदारों को न चाह कर भी अपनी हिंदी पर बहुत काम करना पड़ा। इसमें अमिताभ बच्चन ने सबकी बहुत मदद भी की है। इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए प्रतीक कहते हैं कि झा सर की हिंदी बहुत अच्छी है और उन्होंने मुझे अच्छी हिंदी सिखा दी है। अब मैं आराम से हिंदी में बात कर सकता हूं। गौरतलब है कि पहले की अपेक्षा अब प्रतीक अपने इंटरव्यू में सवालों के जवाब हिंदी में ही दे रहे हैं। इसी फिल्म के दौरान सैफ अली खान को भी अपनी हिंदी पर काम करना पड़ा और उसे सुधारना पड़ा है। प्रतीक ने बताया कि इसके लिए उन्होंने ह्वाइस ट्रेनिंग ली। डिक्शन करना सीखा और साथ ही अमिताभ बच्चन की मदद से आगे बढ़े और कामयाब भी हो गये। प्रतीक ने यह भी कहा है कि उन्हें खुशी है कि वह अब अपने देश की भाषा में बात करने लगे हैं।

No comments:

Post a Comment