Total Pageviews

Tuesday, May 24, 2011

85 प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार हुए सम्मानित



मुंबई (देश दुनिया). पंजाब सरकार ने इंटरनेशनल  पंजाबी चम्बर ऑफ़ पंजाबी सर्विस के सहयोग से एक समारोह ‘विरसा 2011’  में  प्रसिद्ध पंजाबी कलाकारों और फिल्म शख्सियतों को सम्मानित किया। शिक्षा और भाषा मंत्री सेवा सिंह सेखवां ने यश चोपड़ा, ओमपुरी, गुरप्रीत घुग्गी, दारा सिंह, प्रेम चोपड़ा, गुल पनाग, पूनम ढिल्लों, रमा विज, मनमोहन सिंह, जसपिंदर नरूला, सोनू सूद, नीरू बाजवा, दिव्या दत्ता, भूपिंदर-मिताली और नवनीत निशान सहित 85 प्रसिद्ध पंजाबियों को उनकी पंजाबी भाषा और संस्कृति के प्रचार और प्रसार में भूमिका के लिए विशेष अवॉर्ड दिए। सेखवां ने घोषणा की कि फिल्म, टैलीवीजन, रेडियो और अन्य मनोरंजन विधाओं में पंजाबी भाषा और संस्कृति को उभारने के लिए एक पंजाबी अकादमी की स्थापना की जाएगी।  

No comments:

Post a Comment