Total Pageviews

Thursday, May 19, 2011

अमिताभ खुद को छवि में नहीं बांधते

मुंबई. (देश दुनिया). अमिताभ का नाम से भारत की पहचान दुनिया भर में कामसूत्र और ताजमहल से भी ज्यादा है। बॉलीवुड मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन के इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में योगदान विषय पर लन्दन में व्याख्यान देते हुए भारतीय सिनेमा और संस्कृति के विशेषज्ञ रशेल डायर ने कहा कि अमिताभ के कारण भारत को दुनिया में कामसूत्र और ताजमहल से भी ज्यादा जाना जाता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमिताभ खुद को बॉलीवुड स्टार जैसी छवि में नहीं बांधते हैं बल्कि भारतीय सिनेमा के हर क्षेत्र में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्मों की दुनिया भर में अलग पहचान है और हॉलीवुड के साथ तुलना नहीं की जा सकती है। इस मौके पर बच्चन भी मौजूद रहे। बच्चन ने कहा कि 42 साल की यात्रा बेहद शानदार रही है। यह व्याख्यान अलफ्रेड फोर्ड के परिवार के सौजन्य से आयोजित किया जाता है। अल्फ्रेड फोर्ड के पोते हेनरी फोर्ड ओसीएसएस के बोर्ड मेंबर है।

No comments:

Post a Comment