Total Pageviews

Sunday, September 25, 2011

डोरेमोन अब फिल्मों में

मुंबई. (देश दुनिया). टीवी पर काफी लम्बे समय तक बच्चों को अपना दीवाना बनाने वाला डोरेमोन अब फिल्मों में भी आ रहा है। डोरेमोन की फिल्म को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है। नई फिल्म ‘डोरेमोन- इन नोबिता एंड द स्टील टूप्स’ 6 अक्तूबर को देशभर में रिलीज होने जा रही है। डोरेमोन कूलकैट के नाम से पहचाना जाने वाला बिल्ला है, जो अगले महीने फिल्मी परदे पर अपने कूल गेजेट्स और मस्ती भरे कारनामों के साथ आपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है। डोरेमोन भारतीय बच्चों का सबसे चहेता किरदार है। टीवी पर काफी लम्बे समय तक इसका आनंद उठाने के बाद अब बच्चों को दशहरे के अवसर पर अपने पसंदीदा किरदार डोरेमोन को बड़े परदे पर देखने का भी मौका मिलेगा। जाहिर है कि इस बार त्योहार के साथ-साथ बच्चे डोरेमोन के कारनामों का भी लुत्फ उठा पाएंगे। इस फिल्म में डोरेमोन जो कि एक प्रसिद्ध जापानी कार्टून है, को एक अनजान प्लैनेट से आया हुआ दिखाया गया है। वह एक रोबोट बिल्ला है, जिसके पास तरह-तरह के उपकरण हैं। यह सदैव कहानी के नायक नोबिता नोबी, जो मुसीबतों से घिरा रहता है, की मदद करने का प्रयास करता है। डोरेमोन इन नोबिता एंड द स्टील टूप्स, टाइटल वाली इस फिल्म में जब नोबिता को सुन्यो के नए रोबोट खिलौने से जलन होती है, तब वो डोरेमोन को भी उससे भी अच्छा एक रोबोट बनाने को कहता है। डोरेमोन इसके लिए मना कर देता है, लेकिन बाद में नोबिता को आसमान से गिरे एक रहस्यमयी रोबोट के टुकड़े मिलते हैं। सभी टुकड़ों को एकत्रित करने और जोड़ने के बाद एक विशाल रोबोट जेंदा क्लॉस तैयार हो जाता है। मगर बहुत जल्दी ही नोबिता और डोरेमोन को पता चल जाता है कि वो रोबोट सिर्फ एक खिलौना नहीं, बल्कि धरती को एक रोबोट सेना के हमले और कब्जे से बचाने केलिए बना एक हथियार है। और तभी एक रहस्यमयी लड़की रिरूरू जेंदा क्लॉस को तलाशते हुए आ जाता है।

No comments:

Post a Comment