मुंबई. (देश दुनिया)। अभिनेत्री रेखा राणा ने अपनी आनेवाली फिल्म 'अंडरग्राउंड' के निर्माता-निर्देशकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने फिल्म में अपने ऊपर फिल्माए गए 12 मिनट लंबे रेप सीन को हटाने की मांग की है।रेखा ने आरोप वगाया है कि है यह सींस को उनकी अनुमति के बगैर फिल्म में दिखाया जा रहा है| इस संबंध में उन्होंने निर्देशक हेमंत निलिम दास को पत्र लिखा है। रेखा का कहना है फिल्म की शूटिंग के दौरान उनसे कहा गया था, कि उन्हें कुछ एक्स्ट्रा शॉट्स भी देने हैं जो फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाए जाएंगे।रेखा इसके लिए राजी हो गईं और उन्होंने काफी बोल्ड सींस दिए जिनमें 12 मिनट का न्यूड रेप सीन भी शामिल था।इस सीन को रेखा ने इसी शर्त पर शूट किया था कि फिल्ममेकर फिल्म में इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे सिर्फ ट्रेलर में कुछ सेकंड्स दिखाकर इसे हटा देंगे मगर ऐसा नहीं हुआ।रेखा राणा ने जब फिल्म का पहला एडिट पार्ट देखा तो वह इस न्यूड रेप सीन को देख चौंक गईं और निर्माता-निर्देशक को फ़ोन कर तुरंत इस सीन को एडिट करने की मांग की। रेखा ने यह भी कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह मुंबई हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। यह फिल्म जून में रिलीज़ होनी है।
No comments:
Post a Comment