लॉस एंजिल्स. (देश दुनिया)। आस्कर विजेता नताली पोर्टमैन ‘जेन गॉट ए गन’ नाम की फिल्म बनाएंगी और उसमें अभिनय भी करेंगी। इस फिल्म की कहानी ब्रेअन डफिल्ड ने लिखी है। यह कहानी एक ऐसी औरत के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका अपराधी पति गोलियों के कई जख्मों से छलनी होकर भी अपने घर जिंदा लौट आता है।
इस औरत के पति का गिरोह इनका काम खत्म करने के लिए इन्हें ढूंढता है। इस औरत को मजबूर होकर अपने पुराने प्रेमी से मदद मांगने के लिए जाना पड़ता है कि वह इनके खेतों को बचा ले। इस फिल्म का निर्देशन ‘वी नीड टू टॉक अबाउट केविन’ के निर्देशक लायने रैमसे करेंगे। ‘ब्लैक स्वैन’ में एक नृतकी की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीतने वाली नताली अगली फिल्म ‘थोर 2’ में जेन फोस्टर की भूमिका में होंगी।
इस औरत के पति का गिरोह इनका काम खत्म करने के लिए इन्हें ढूंढता है। इस औरत को मजबूर होकर अपने पुराने प्रेमी से मदद मांगने के लिए जाना पड़ता है कि वह इनके खेतों को बचा ले। इस फिल्म का निर्देशन ‘वी नीड टू टॉक अबाउट केविन’ के निर्देशक लायने रैमसे करेंगे। ‘ब्लैक स्वैन’ में एक नृतकी की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीतने वाली नताली अगली फिल्म ‘थोर 2’ में जेन फोस्टर की भूमिका में होंगी।
No comments:
Post a Comment