मुंबई। (देश दुनिया)। अभिनेता आमिर खान, निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशक
राजकुमार हिरानी की तिकड़ी फिर साथ आएगी.इस टीम की अगली फिल्म का नाम है 'पीके'. निर्देशक राजकुमार हिरानी ने मुंबई में
पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है. राजकुमार हिरानी ने ये भी बताया, "मैं मुन्नाभाई सीरीज की अगली फिल्म संजय दत्त
के साथ करने के लिए बेताब हूं लेकिन अभी उसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. 'पीके'
की स्क्रिप्ट पहले खत्म हो गई इसलिए अब वो पहले बनेगी."फिल्म का विषय क्या होगा इस पर राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा ने कुछ भी
नहीं बताया. खबर है कि आमिर को अपने टीवी शो सत्यमेव जयते से जैसे ही फुरसत मिलेगी,
फिल्म की शूटिंग शुरु हो जाएगी.इस पहले आमिर, राजू हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा की तिकड़ी ने 3 इडियट्स जैसी
बेहद कामयाब फिल्म बनाई. इसे भारतीय फिल्मी इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
माना जाता है.
No comments:
Post a Comment