मुंबई. (देश दुनिया). कुछ दिनों पहले यह बात सुर्खियों में थी कि बिकनी गर्ल पूनम पांडे की फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज हो रही है। यहां तक की यह भी कहा गया कि उनकी फिल्म का नाम आई एम 18 है और वह इस फिल्म के जरिए पॉर्न स्टार सनी लियोन को चुनौती देना चाहती है। खबर यहां तक आ गई कि पूनम पांडे और सनी लियोन की फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है और कहा यह जा रहा है कि पूनम पांडे को फिल्म तो अभी तक मिली ही नहीं है और फिल्म में काम करने का दावा उनका झूठा है। कहा यह गया था कि इस फिल्म को अमित सक्सेना निर्देशित करेंगे जिन्होंने जिस्म फिल्म डायरेक्ट की थी। एक अखबार के मुताबिक पूनम जिस फिल्म के मिलने का दावा कर रही है वह तो उन्हें अभी तक ऑफर भी नहीं हुई है। एक अखबार के साथ बातचीत में अमित सक्सेना ने साफ किया कि पूनम ने फिल्म मिलने की कहानी झूठी गढ़ी है और ऐसी तो कोई बात ही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बात बेसिरपैर की है। मेरी कुछ अनौपचारिक बैठकें टीम के साथ हुई है लेकिन मैं अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं कर सकता। पूनम पांडे ने यह भी दावा किया था कि अमित सक्सेना भट्ट कैंप से नाराज चल रहे हैं इसलिए उन्होंने जिस्म-2 फिल्म से नहीं जुड़ने का फैसला किया। इस दावे पर अमित सक्सेना ने कहा कि यह बेबुनियाद है। भट्ट फैमिली मेरे परिवार की तरह है। इस परिवार के साथ मेरे काफी अच्छे संबंध है और हमेशा से रहे हैं।
No comments:
Post a Comment