मुंबई (देश दुनिया)। 'इश्क इन पेरिस' से फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रख रही अभिनेत्री प्रिटी जिंटा का कहना है कि उनकी यह फिल्म इसी वर्ष 21 सितंबर को रिलीज की जाएगी। प्रिटी पिछली बार सलमान खान की फिल्म 'मैं और मिसेज खन्ना' में कैमियो करती नजर आयी थीं। वह अपनी फिल्म 'इश्क इन पेरिस' में भी सलमान के साथ ही नजर आएंगी, इसमें सलमान कैमियो कर रहे हैं। प्रिटी ने ट्वीट किया है कि जो लोग पूछ रहे हैं उनके लिए 'इश्क इन पेरिस' पूरी दुनिया में 21 सितंबर 2012 को रिलीज होगी। हमने शूटिंग फरवरी में शुरू की थी और यह सितंबर में रिलीज होगी। प्रेम राज निर्देशित इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अर्जुन रामपाल और फ्रेंच अभिनेत्री इजाबेल अदजानी हैं।
No comments:
Post a Comment