मुंबई। (देश दुनिया)। बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके अनुराग कश्यप अपनी अगली
फ़िल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' लेकर आ रहे हैं जो कि बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित
है.फ़िल्म के प्रोमों में खूब सारी गोलियां चलती दिखाई दी हैं, जब अनुराग से पूछा
गया कि क्या उन्हें सेंसर बोर्ड का ख्याल नहीं आया तो जवाब में उन्होंने कहा,
''एडल्ट पिक्चर है ना, इस पिक्चर के लिए एडल्ट सर्टिफिकेट हैं.''इस फ़िल्म में अनुराग पहली बार निर्देशक तिगमांशु धूलिया को एक अभिनेता के तौर
पर पेश कर रहे हैं.अनुराग ने बताया कि तिगमांशु धूलिया इस फ़िल्म के मुख्य खलनायक हैं और फ़िल्म
में उनका सबसे लंबा रोल है. फ़िल्म में मनोज बाजपेई मुख्य भूमिका में हैं.
अनुराग कश्यप की फ़िल्म 'गैंग ऑफ वसीपुर' छह घंटे की हैं और इस दो भाग में बांटा
गया है. अनुराग का दावा है कि ये फ़िल्म लंबी जरुर हैं लेकिन इसका हर भाग अपने आप में
पूरा है.
No comments:
Post a Comment