मुंबई। (देश दुनिया). कोइना मित्रा इन दिनों माइकल हर्शल की 'द स्टोरी ऑफ़ नाओमी' में काम कर रही हैं। कोइना इस फिल्म में एक ऐसी पत्नी का किरदार निभा रही हैं जिसके विवाहेत्तर संबंध हैं। हाल ही में अपने करियर के बारे में बातचीत करते हुए कहा, मुझे कभी कुछ आसानी से हासिल नहीं हुआ, नाओमी में कास्ट किये जाने के लिए मेरा दस बार ऑडिशन हुआ। मुझे सैक्स सीन्स देने में कुछ गलत नहीं लगता, मैं स्क्रिप्ट के मुताबिक आइटम नंबर्स भी कर सकती हूं और न्यूड भी हो सकती हूं।
No comments:
Post a Comment